मसूरी- केंद्र सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
मसूरी- केंद्र सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
मसूरी- विकसित भारत संकल्प यात्रा का मसूरी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । सिल्वर्टन पार्किंग में पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस दौरान दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी ली और एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए संकल्प लिया।
नोडल अधिकारी एनएस नाइल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में इसके प्रचार प्रसार के लिए कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। आज दूसरे दिन यात्रा मसूरी पहुंची है और भारत सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे इसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आम लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए सभी लोग कार्य कर रहे हैं। भारत सरकार द्वारा संचालित स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी देते हुए कपिल शर्मा ने बताया कि यह योजना पटरी व्यवसायियों के लिए संचालित की जा रही है जिसमें उन्हें सरकार द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जिसके बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है।