8 लाख कीमत के खोये मोबाइल बरामद कर पुलिस ने फोन स्वामियों वापस लौटाए
8 लाख कीमत के खोये मोबाइल बरामद कर पुलिस ने फोन स्वामियों वापस लौटाए
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- उत्तरकाशी पुलिस की साइबर/SOG की टीम ने करीब 8 लाख की कीमत के 39 खोये मोबाइल फोन बरामद किये. बरामद मोबाइल फोन को आज पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव द्वारा फोन स्वामियों को वापस किया गया है। फोन स्वामियों द्वारा अलग-अलग तिथियों में अपने फोन खो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिये गये थे, जिन पर कार्यवाही करते हुये उत्तरकाशी पुलिस की साईबर एवं एसओजी की टीम द्वारा उक्त मोबाईल फोन बरामद किये गये है।
एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा मोबाईल बरामद करने वाली टीम के कार्य की सराहना की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान समाज में कई आपराधिक घटनाएं मोबाइल के जरिए हो रही है, ऐसे में लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाइल खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें, नया मोबाईल फोन खरीदने पर बिल एवं IMEI NO. अपने पास सुरक्षित रखें।