भीमताल के बोहराकुन के पास बस खाई में गिरी, चार लोगों की मौत
भीमताल के बोहराकुन के पास बस खाई में गिरी, चार लोगों की मौत
नैनीताल- भीमताल के बोहराकुन के पास रोडबेज की बस गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 4 लोगों की चार व लगभग 2 दर्जन के आसपास घायल हो गये। आनन फानन में पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी और बोहराकुन नामक स्थान के पास गिर गई। बस में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 27 सवारियां घायल हो गई। सूचना के बाद प्रशासन के अलावा एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में जुटे हैं। घायलों को हल्द्वानी के अस्पताल लाया जा रहा है।