ट्रैफिक में बाधा बने 36 टेंपो ई रिक्शा सीज, दो दर्जन से अधिक वाहनों के काटे चालान
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रैफिक में बाधा बनने वाले 36 टेंपो और ई-रिक्शा को पुलिस ने 10 दिनों में पकड़कर सीज किया है। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान भी काटे हैं। पुलिस का दावा है कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। जो भी टेंपो ई रिक्शा ट्रैफिक में बाधक बनेगा उसके खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। चार धाम यात्रा भी अगले महीने से शुरू होने जा रही है। ऐसे में लगातार पर्यटकों के वाहनों का दबाव सड़कों पर बढ़ रहा है। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से जाम लग रहा है। जिससे राहत दिलाने के प्रयास पुलिस कर रही है। इसीलिए एक अप्रैल से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। जिसमें मुख्य रूप से टेंपो और ई रिक्शा शामिल है। इस महीने में पुलिस ने 9 टेंपो और 27 ई रिक्शा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर पकड़कर सीज किए हैं। टेंपो और ई रिक्शा चालकों को पुलिस कई बार ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरुक कर चुकी है। फिर भी चालक बाज नहीं आ रहे है। इसलिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।