मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म कपड़े
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म कपड़े
मसूरी- मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज टाउन हॉल सभागार में मसूरी क्षेत्र में निवासरत जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए गए। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया और इस दौरान लोगों को स्वेटर टोपी कंबल मफलर आदि वितरित किए गए। वहीं छोटे बच्चों को भी कपड़े वितरित किए गए। साथ ही संगठन द्वारा वर्ष भर के लिए बच्चों की कॉपी मुफ्त देने की भी घोषणा की गई। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा हर वर्ष गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है और आज जिस प्रकार से मसूरी के कोने-कोने से लोग पहुंचे हैं। उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी यह मुहिम में रंग ला रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सामूहिक विवाह की भी व्यवस्था की जाएगी, जिसका सारा सामान उनकी संस्था द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज लगभग ढाई हजार लोगों को सामान वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि आज हजारों की संख्या में जरूरतमंद लोग पहुंचे हैं इसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने कहा कि रजत अग्रवाल द्वारा जो प्रयास किया गया है वह सराहनीय है।