नैनबाग में 17 मई को होगा विधिक जागरूक शिविर का आयोजन
नैनबाग में 17 मई को होगा विधिक जागरूक शिविर का आयोजन
नैनबाग (राजीव डोभाल)- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल के निर्देशानुपालन में सीनियर सिविल जज सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के द्वारा तहसील नैनबाग के अंतर्गत सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में 17 मई समय 11:30 बजे से एक विधिक जागरूक शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है उक्त शिविर में छात्र-छात्राओं को कानून से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी। तथा सभी छात्र छात्रों व शिक्षकगणों को उसे दिन उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
एडवोकेट रोशन लाल बिजल्वाण ने बताया कि उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशानुपालन में सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में आयोजित उक्त विधिक जागरूक शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छात्र-छात्राओं व आम जनमानस को विधिक जागरूकता के साथ-साथ कानून संबंधी जानकारियां दी जाएगी।