19 किलो 100 ग्राम अवैध डोड़ा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार
19 किलो 100 ग्राम अवैध डोड़ा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- एसएसपी नवनीत सिंह के निर्देश पर टिहरी गढवाल में अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। चेकिंग के दौरान कैम्पटी पुलिस ने तस्कर को नैनबाग चौकी के पास से 19 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। तस्करी में इस्तेमाल वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम नाजिम हसन निवासी पलहौडी़ जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश बताया। पूछताछ करने पर पता चला कि तस्कर के खिलाफ थाना माजरा हिमाचल प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है। तस्कर एक आदतन और शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमित शर्मा, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु राकेश डिमरी,अ0उ0नि प्रमोद रावत चौकी नैनबाग,हे०का० अकबर अली, कांस्टेबल 186, ना0पु0 राजेंद्र नेगी चौकी शामिल रहे।