डीएम के निर्देश पर चार धाम यात्रा को लेकर किया ढाबों, रेस्टोरेंट और दुकानों का निरीक्षण
नैनबाग (राजीव डोभाल)- चार धाम यात्रा को लेकर यात्रा मार्गों पर स्थित कस्बे बाजारों में नागरिक सुविधा पर रखने के लिए जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित की ओर से गठित टीमों ने इन दिनों पूरे जिले में चार धाम यात्रा मार्ग पर निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। नैनबाग बाजार, सुमन क्यारी, मरोड़, नैनगांव स्थित होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, जनरल स्टोर, दूध, डेयरी, पेट्रोल पंप आदि का निरीक्षण किया। टीम ने दुकानदारों को साफ सफाई, रेट लिस्ट चस्पा के साथ व्यापारियों को निर्देशित किया है। चेकिंग संयुक्त टीम ने होटल ढाबों में रेट सूची पैकेज वस्तुओं में जैसे कोल्ड ड्रिंक आइसक्रीम, पानी, चिप्स और बिस्कुट आदि एमआरपी पर ही बिक्री करते करते हुए व्यापारी पाए गए। वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माफ विज्ञान टिहरी प्रदीप बिजल्वाण ने बताया कि खुले खाद्य पदार्थ के लिए रेट लिस्ट का होना अति आवश्यक है। ओवर रेट से ऊपर कोई भी वस्तु नहीं बेची जाएगी। चार धाम यात्रा को मद्देनजर रखते हुए पेट्रोल पंप को पर्याप्त स्टॉक रखने के लिए निर्देशित किया है। इस मौके पर वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माफ विज्ञान टिहरी प्रदीप बिजल्वाण, पूर्ति निरीक्षक निरीक्षक नैनबाग प्रवीण सेमवाल, कार्यालय खाद्य पूर्ति नैनबाग दीपक रावत आदि लोग मौजूद थे।