एसडीओ ने किया क्रू फायर स्टेशन का निरीक्षण, अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश
एसडीओ ने किया क्रू फायर स्टेशन का निरीक्षण, अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- नैनबाग के भद्रीगाड रेंज के तहत अग्नि जैसी घटनाएं को रोकने में ग्रामीण का सहयोग रहा है। जिस पर एसडीओ ने क्रू फायर स्टेशन का निरीक्षण कर वन कर्मियों के साथ बैठक कर अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए ।
वन प्रभाग मसूरी के तहत भद्रीगाड रेंज व कैम्पटी रेंज में अग्नि 16 क्रू फायर 24 स्टेशनों का निरीक्षण एसडीओ दिनेश नौडियाल और एसडीओ निधि सेमवाल ने किया। साथ ही वन कर्मियों के साथ बैठक कर 24 घंटे वनों को आग से बचाने के अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए है।
सुमनस्यारी में वार्ता मे एसडीओ दिनेश नौडियाल ने कहा कि बद्रीगाड रेंज कि वन फॉरेस्ट लैड जंगल में आग की घटनाएं न के बार बार हुई है। फायर सीजन में ग्राम वासियों को दी गई ट्रेनिंग और आपसी समावेश का ही नतीजा है। जिस पर वन विभाग के कर्मी व ग्रामीण का आभार जताया और आगे भी इस प्रकार के सहयोग की अपील ग्रामीणों से की है।