नानकमत्ता कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर की गई हत्या
नानकमत्ता कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर की गई हत्या
नानकमत्ता (दीपक भारद्वाज) – नानकमत्ता साहिब में कार सेवा डेरा का संचालन करने वाले बाबा तरसेम सिंह को गुरुवार की सुबह लगभग 6:15 बजे मोटरसाइकिल से आए तो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद डेरा सेवादारों के द्वारा बाबा तरसेम को तुरंत खटीमा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा बाबा तरसेम सिंह की मृत्यु की पुष्टि कर दी गई।
डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारो द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं अस्पताल में भी बाबा तरसेम सिंह को देखने के लिए सेवादारों की भारी भीड़ एकत्र होने लगी है। मौके की नजाकत को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा मौके पर आवश्यक फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं घटना से आक्रोशित सिख समाज के लोगों का कहना है कि एक सेवा कार करने वाले बाबा कि उनके ही डेरे पर आकर खुलेआम हत्या कर देना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द दोषी हथियारों को पकड़ कर न्याय दिलाया जाए। वहीं बाबा की हत्या कर भागने वाले हत्यारों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस प्रशासन के हाथ लग गई है जिसके आधार पर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 6:15 से 6:30 के बीच इस घटना को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज एवं प्रत्यक्ष दर्शियों के बयान के आधार पर हत्यारों की पहचान करने की जा रही है जिसके लिए स्थानीय लोगों एवं आम जनता से भी मदद की अपील की जा रही है। जल्द से जल्द हत्यारों को कानून की गिरफ्त में ले लिया जाएगा।