नैनबाग: त्याड़े के जंगलों में लगी आग, कई हेक्टेयर वन संपदा नष्ट
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- नैनबाग क्षेत्र के आस पास वनाग्नि की घटनाएं बढ़ रही है। त्याड़े के जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं, जिससे कई हेक्टेयर वन संपदा नष्ट हो चुकी है।वन विभाग जंगलों में आग पर जैसे तैंसे काबू कर पा रहा है, लेकिन लोग आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
नैनबाग भाजपा मंडल के अध्यक्ष राजेश सजवाण ने बताया कि आग लगने से कई लोगों के बगीचे सहित कई पेड़ जलकर राख हो गए हैं। वन संपदा को भी नुकसान हो रहा है। वहीं जब जगंलों में आग लगने की सूचना वन विभाग को दी जाती है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कॉल रिसीव नहीं की जाती है। ना ही विभागीय अधिकारी कोई ठोस कदम उठा रहे हैं।
त्याड़े मंदिर समिति कोषाध्यक्ष अर्जुन कुंवर का कहना है कि त्याड़े के जंगल धु धु कर जल रहे हैं, लेकिन वन विभाग का ध्यान इस ओर नहीं है। कहा कि अगर सरकार ग्राम पंचायतों को अधिकार देकर पूरे जंगल ग्राम पंचायत को सौंप दें तो आज यह स्थिति देखने को नहीं मिलती।