uttarakhand

राईका नैनबाग में छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए छात्र संसद का गठन 

 


राईका नैनबाग में छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए छात्र संसद का गठन 

नैनबाग (शिवांश कुंवर)- सरदार सिंह रावत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नैनबाग में छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए छात्र संसद का गठन किया गया जिसमें GM पद के लिए ऋषभ चौहान को निर्वाचित किया गया। बालिका GM के लिए कुमारी स्वाति कैन्तुरा एवं कुमारी ज्योति विश्वकर्मा को एक समान 75-75 मत प्राप्त हुए, जिसमें संयुक्त रूप से दोनों बालिकाओं को GM बालिका के लिए निर्वाचित किया गया चुनाव प्रक्रिया संवैधानिक नियम से गुप्त मतदान के तरीके से करवाई गई जिससे छात्राओं ने संविधान के आधार पर मत देने तथा मतदान की बारीकियां को समझा विजेता प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण भी करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ऑब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय, के रूप में और गणना गणक के रूप में एवं संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को सम्पादित करवाने में सहयोग प्रदान किया।

विद्यालय प्रधानाचार्य श्री चंद्रशेखर नौटियाल  ने कहा कि ” अच्छा नेतृत्व समाज का पथ प्रदर्शक होता है और वह समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है इस अवसर पर कुलबीर सिंह रावत, मनोज नेगी, वीर सिंह कैलाश रावत, यशवीर रावत अनामिका बहुगुणा, शमशाद खान, रीना चौहान, मेघा महावीर चौहान, प्रमिला चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *