उत्तरकाशी: भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने किया नामांकन
उत्तरकाशी: भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने किया नामांकन
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी )- नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी बाड़ाहाट से भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी किशोर भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गोड़ ने अपना नामांकन किया।
किशोर भट्ट ने कहा कि उत्तरकाशी के चौमुखी विकास को लेकर वह लगातार प्रयासरत रहेंगे। सभी वर्गों के लिए कार्य करूंगा। कहा जिस तरह उत्तरकाशी का विकास होना चाहिए था। उस तरह से नहीं हो पाया है। उत्तरकाशी के रुके हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करूंगा। वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी से दिनेश गोड़ ने भी अपना नामांकन किया. जिसमे काँग्रेस प्रत्यासी ने उत्तरकाशी बाड़ाहट के मुख्य मुद्दों पर जीतने कार्य रुके है उन्हें पूरा किया जायेगा. आज सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज कर दिया है। अब देखना होगा जनता किसको चुनती है।