uttarakhand

निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने नैनबाग में जनसम्पर्क कर मांगे वोट 


निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने नैनबाग में जनसम्पर्क कर मांगे वोट 

नैनबाग (राजीव डोभाल)-  टिहरी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार यमुना घाटी के चुनावी दौरे पर कैम्पटी, नैनबाग पहुंचने पर युवाओं और स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। बॉबी पवार ने नैनबाग में रोड शो कर लोगों का आशीर्वाद लेते हुए अपने पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा देवभूमि के युवाओं जनमानस को लूटने का काम किया गया है। टिहरी संसदीय सीट से पिछले कई सालों से महारानी राज्य लक्ष्मी शाह इस सीट पर काबिल होने के बावजूद भी पूरे टिहरी संसदीय सीट पर एक भी विकास का कार्य नहीं किया गया है। सरकार पूंजीपतियों के लिए खड़ी है, लेकिन छोटे व्यापारियों, किसानों मजदूरों युवा वर्ग को जड़ से समाप्त करना चाहती है।

पेपर लीक मामले में कई बार आंदोलन करते हुए सरकार को जगाने का काम किया। दोषियों को सजा दिलाने के लिए सीबीआई की मांग भी लगातार की जा रही है, लेकिन डबल इंजन की सरकार द्वारा आज तक बेरोजगार युवाओं की मांगों को नहीं माना गया है। यह चुनाव जनता और राजशाही परिवार का चुनाव है। आप सभी बुजुर्ग माता बहनों युवाओं का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। भाजपा और अन्य दलों द्वारा अपने बड़े-बड़े स्टार प्रचारकों के साथ चुनाव प्रचार में पहुंच रहे हैं, लेकिन मुझे तो टिहरी संसदीय सीट से सभी जनमानस, युवाओं का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।इस मौके पर किशन नौटियाल, शुशील कैंतुरा, अर्जुन सिंह रावत, भरत राणा ,अर्जुन सिंह कुंवर, उपेंद्र रावत, वीरेंद्र रमोला ,जयपाल तोमर, अनुपम चौहान, सुनील, मनोज, विनोद अजय, भारु  चौहान, रोहित चौहान, अशीष पंवार, मनीष कुमार, गोविन्द, नवीन शाह, सूरज चौहान, आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *