जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने ट्रंचिंग ग्राउंड सितारगंज का किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने ट्रंचिंग ग्राउंड सितारगंज का किया स्थलीय निरीक्षण
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को ट्रचिंग ग्राउण्ड सितारगंज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होने लिगेसी वेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से मानकों के अनुसार निस्तारित करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिये। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि लिगेसी वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है, लिगेसी आरडीएफ काशीपुर व मुरादाबाद भेजा जा रहा है।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश देते हुए लिगेसी वेस्ट का त्वरित निस्तारण करें व जो भी अन्तिम लिगेसी का कूड़ा बचता है उसे रूद्रपुर या हल्द्वानी नगर निगम से समन्वय बनाते हुए निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में किसी भी संसाधन की आवश्यकता है तो उसकी मांग सूची तत्काल प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने नगर की सफाई प्रतिदिन दो पाली में कराने के निर्देश दिए साथ ही अधिशासी अधिकारी को स्वंय भ्रमण करने के भी निर्देश दिये उन्होने कहा कि घर-घर से कूड़ा उठान एवं उसका पृथकीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि नगर पालिका को अपनी आय बढ़ाने हेतु संसाधन विकसित करने चाहिए इसके लिए उन्होने वेंडिग जोन बनाने हेतु भूमि चिन्हित करते हुए वेंडिंग जोन बनाने के निर्देश दिये, जिस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि वेंडिंग जोन हेतु भूमि चिन्हित कर लगभग सात करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वेंडिंग जोन की भूमि चिन्हित है तो वेंडिग जोन निर्माण का कार्य निविदा आमंत्रित करा कर चरणबद्ध तरीके से कराये जाये व प्रत्येक कार्यों का डॉक्योमेंटेशन कराने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने सितारगंज शहर के चौराहों के सौन्दर्यकरण के प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान उपजिलाधिकारी/प्रशासक रविन्द्र जुवाठा, तहसीलदार पूजा शर्मा, अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली आदि मौजूद थे।