देहरादून के वार्ड नंबर 73 विद्या विहार से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन नौटियाल के प्रचार प्रसार ने पकड़ी तेजी, डोर टू डोर किया जनसम्पर्क
देहरादून के वार्ड नंबर 73 विद्या विहार से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन नौटियाल के प्रचार प्रसार ने पकड़ी तेजी, डोर टू डोर किया जनसम्पर्क
देहरादून- देहरादून के वार्ड नंबर 73 विद्या विहार से नवीन नौटियाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप ताल ठोक रखी है। वहीं नवीन नौटियाल के प्रचार प्रसार ने तेजी पकड़ ली है। वह अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। पार्षद प्रत्याशी नवीन नौटियाल का कहना है कि क्षेत्रवासियों का अपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। कहा कि वार्ड को विकसित करने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। वार्ड का विकास और जनता की सेवा ही मेरा मूल उद्देश्य है। क्षेत्र में एक सेवक के रूप में कार्य करूंगा।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि नवीन नौटियाल पिछले कई वर्षों से जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करते आ रहे हैं। जनता के बीच वह काफी लोकप्रिय है। बता दें कि वार्ड से इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। वार्ड में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार है।