निर्दलीय प्रत्याशी कपिल देव रावत का नामांकन रद्द
निर्दलीय प्रत्याशी कपिल देव रावत का नामांकन रद्द
उत्तरकाशी(वीरेंद्र सिंह नेगी)- बड़कोट नगरपालिका से बड़ी खबर सामने आई जहां निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर कपिल देव रावत का नांमाकन एक शिकायती पत्र पर निर्वाचन अधिकारी ने रद्द कर दिया है।
डॉक्टर कपिल देव रावत भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया, जिसमें एक शिकायती पत्र पर कपिल का नामांकन पत्र रद्द हो गया।
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे डॉक्टर कपिल देव रावत ने बताया कि उनका नामांकन पत्र भाजपा प्रत्याशी की एक बड़ी साजिश के तहत रद्द किया, जिसमें कि उन्होंने अपने जमा दस्तावेजों को सही बताया लेकिन एक विशेष षड़यंत्र के तहत नामांकन रद्द कर दिया गया।
दूसरी तरफ निर्वाचन अधिकारी बृजेश तिवारी ने बताया कि डॉक्टर कपिल देव रावत का नामांकन रद्द हुआ है। कपिल देव रावत की माता के नगर पालिका बड़कोट में जमीन पर अतिक्रमण है और एक शिकायती पत्र के अनुसार डॉक्टर कपिल देव रावत का नामांकन रद्द हो गया।