AHTU टीम ने स्कूली बच्चों को पढाया नशे और महिला सुरक्षा का पाठ
AHTU टीम ने स्कूली बच्चों को पढाया नशे और महिला सुरक्षा का पाठ
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे आम जनमानस और युवाओं को नशा, साइबर व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तरकाशी पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
निरीक्षक भावना कैंथोला के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा राजकीय जूनियर हाईस्कूल सिरोर तथा सरस्वती विद्या मंदिर मनेरी में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, बाल मजदूरी, भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, महिला सम्बन्धी अपराध एवं अधिकारों के प्रति सजग करते हुये महत्वपूर्ण दूरभाष, आपातकालीन नम्बर 112, महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।