पौड़ी में फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट का गठन, आर्थिक अपराधों के शिकारों को मिलेगा जल्द न्याय
पौड़ी में फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट का गठन, आर्थिक अपराधों के शिकारों को मिलेगा जल्द न्याय
पौड़ी- एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने जनपद पौड़ी में आर्थिक अपराधों पर लगाम लगाने के लिए फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट का गठन किया है। इस यूनिट के प्रभारी की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को जल्दी ही दी जाएगी। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट का गठन होने से जनपद में आर्थिक अपराधों के शिकार होने वाले लोगों को जल्दी ही न्याय मिलेगा और अपराध करने वाले आरोपियों को जेल की सलाखें मिलेगी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों के साथ-साथ आर्थिक अपराधों के ग्राफ में इजाफा हो रहा है। ज्यादातर आर्थिक अपराध करने वाले लोग चिट फंड कंपनी बनाकर अधिक ब्याज देने के नाम पर रकम ठगने की वारदातें करने में लगे हैं। इसके अलावा स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने और लोन दिलाने के नाम पर भी आर्थिक ठगी की घटनाएं सामने आई है। जिन पर रोक लगाने के लिए पौड़ी पुलिस ने यह प्रभावी कदम उठाया है। आर्थिक अपराधों के शिकार पीड़ितों की यह यूनिट तत्काल सुनवाई कर एक्शन लेगी।