यूआईटी के छात्र की गंगा में डूबने से मौत, नहाने के दौरान फिसला पैर
यूआईटी के छात्र की गंगा में डूबने से मौत, नहाने के दौरान फिसला पैर
ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन के नीम बीच पर यूआईटी कॉलेज देहरादून का छात्र नहाने के दौरान गंगा में डूब गया है। एसडीआरएफ की टीम ने छात्र को बेहोशी की हालत में गंगा से बाहर निकाला। जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक आदित्य कुमार निवासी देहरादून अपने तीन दोस्तों के साथ तपोवन के नीम बीच पर नहाने के लिए पहुंचा। इस दौरान आदित्य का पैर फिसला और वह गंगा में डूब गया। दोस्तों ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही तपोवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया। कुछ ही देर में डीप डाइवर मातवर सिंह ने आदित्य को गंगा की गहराई में डुबकी लगाकर बाहर निकाल लिया। जिसे बेहोशी की हालत में सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि आदित्य के गंगा में डूब कर मरने की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। आदित्य देहरादून के यूआईटी कॉलेज का छात्र है। इसलिए कॉलेज प्रबंधन को भी इस घटना की जानकारी दी गई है।