uttarakhand

35 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार 

35 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार 

पिरान कलियर (श्रवण गिरी)-  कलियर पुलिस के द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कारवाई करते हुए तीन आरोपियों को 35 किलो 400 ग्राम जिनकी कीमत अनुमानित दो लाख रुपए डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। नशे के तस्कर  इस नशे के सामान को सड़को के किनारे बने होटल  ढाबे की आड़ में बेचते थे।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल द्वारा नशा मुक्त देवभूमि अभियान को सार्थक करने के लिए कलियर पुलिस को नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए। जिसके निर्देशनुसार  कलियर  पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किए और क्षेत्र में। गश्त शुरू की। 28 जून को  चेंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर इमली खेड़ा भगवानपुर रोड हकीमपुर तुर्रा गांव  के समीप सैनी ढाबे के पास से तीन आरोपियों को मय कार के गिरफ्तार किया गया। कार में 35 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त पाउडर बरामद हुआ। आरोपियों से नाम पूछने पर   अनिल कुमार पुत्र स्व0 ईशम सिंह निवासी चाणचक थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश,शिवकुमार पुत्र कुंवर पाल,मेंनपाल उर्फ मोनू पुत्र कुंवर पाल बताएं
पूछताछ करने पर बताया की अनिल कुमार उत्तराकाशी क्षेत्र से डोडा पोस्ट खरीद कर यहाँ पर शिवकुमार व मेनपाल को बेचता  है जो अपने ढाबे की आड़ में आस पास के लोगो को उक्त डोडा पोस्ट बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते हैं । इस दौरान  पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, उपनिरीक्षक उमेश कुमार,हैड कांस्टेबल, बबलू कुमार,हैड कांस्टेबल आनन्द चौहान, संजय रावत  आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *