देहरादून के यमुना कॉलोनी से बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
देहरादून के यमुना कॉलोनी से बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
देहरादून के यमुना कॉलोनी से बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बच्चा खरीदने और बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि एक सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों के कब्जे से अपहरण हुए बच्चों को भी पुलिस में सकुशल बरामद किया है। मामले का खुलासा एसएसपी अजय सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को झलू बिजनौर निवासी रीना के 5 वर्ष और 2 वर्ष के बच्चों का अपहरण होने की सूचना मिली थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में राकेश नाम के व्यक्ति को पुलिस ने पीड़िता के घर आते जाते हुए देखा। शक के आधार पर पुलिस ने राकेश को अमरोहा में गिरफ्तार कर लिया। जहां पूछताछ में राहुल और तानिया की भी बच्चों के अपहरण में संलिप्तता सामने आई। तीनों आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने बच्चों को प्रियंका और सेंटी नाम के व्यक्ति के कब्जे से बरामद कर लिया। सेंटी और प्रियंका ने बताया कि उन्होंने बच्चे दो लाख रुपए में खरीदे हैं। वारदात में शामिल राहुल नाम का आरोपी अभी फरार है।