ऋषिकेश के अमित ग्राम में हाथी का आतंक, कई घरों को पहुंचाया हाथी ने नुकसान
ऋषिकेश के अमित ग्राम में हाथी का आतंक, कई घरों को पहुंचाया हाथी ने नुकसान
ऋषिकेश – श्यामपुर के अमित ग्राम क्षेत्र में हाथी का आतंक काम होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। आए दिन हाथी जंगल से निकल कर रिहाइशी से इलाके में पहुंच रहा है। जिससे लोग सहमे हुए हैं। देर रात भी हाथी अमित ग्राम गली नंबर 17 में पहुंच गया। जहां कई घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथी ने रेलवे की रेलिंग को भी तोड़ दिया। इसके बाद हाथी रेलवे लाइन को क्रॉस करके आईडीपीएल की ओर चला गया।
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे हाथी जंगल से बाहर निकाल कर रिहाइशी इलाके की ओर चहल कदमी करने में लगा है। श्यामपुर के अमित ग्राम क्षेत्र में लगातार हाथी की धमक देखने को मिल रही है। जिसकी तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। देर रात हाथी अमित ग्राम के गली नंबर 17 में पहुंचा। जहां हाथी को देख लोगों में खलबली मच गई। जो लोग अपने घर के बाहर बैठे थे वह हाथी से बचने के लिए घरों के अंदर दुबक गए। यह तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें आसानी से देखा जा रहा है कि हाथी मदमस्त होता हुआ रिहाइशी इलाके की गलियों में घूम रहा है। गली में दीवार तोड़ने के बाद हाथी रेलवे लाइन की सुरक्षा में लगी रेलिंग को भी तोड़ देता है और रेलवे की पटरी को क्रॉस करके आईडीपीएल की ओर चला जाता है। गनीमत रही की हाथी के सामने कोई व्यक्ति नहीं पड़ा जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। रेंजर जीएस धामंदा का कहना है कि मामला संज्ञान में है। सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।