नीलकंठ क्षेत्र में हुई हत्या का हुआ खुलासा, प्रेम संबंधों के चलते की गई महिला की हत्या
नीलकंठ क्षेत्र में हुई हत्या का हुआ खुलासा, प्रेम संबंधों के चलते की गई महिला की हत्या
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ पैदल मार्ग पर हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या करने के आरोप में मृतका के प्रेमी की पत्नी, उसकी बहन और बहन के प्रेमी को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है। जिनको पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। अवैध संबंधों के चलते महिला की हत्या को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए जनपद पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 25 मई को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ पैदल मार्ग पर एक महिला का शव पुलिस को मिला था। जिसके गले में निशान और एक दुपट्टा लिपटा था। जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में मृतका के साथ दो महिला और एक पुरुष नीलकंठ मंदिर में दिखाई दिए। जबकि वापसी में जानकी पुल के पास मृतका कैमरे में दिखाई नहीं दी। हरियाणा नंबर की कार में बैठकर मृतका के साथी वापस जाते हुए भी देखे गए। कार के नंबर से ही पुलिस ने एक एक कर कड़ियों को जोड़ा फिर पुलिस हत्यारों को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लाई। मृतका मूल रूप से झारखंड के रहने वाली है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में शामिल इंस्पेक्टर रवि सैनी सहित पूरी टीम को एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने शाबाशी दी है।