बिग ब्रेकिंग- अस्पताल परिसर में शव मिलने से मची सनसनी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलेगा मौत का राज
ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल परिसर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की तो पता चला युवक टीबी की बीमारी से पीड़ित था। जो सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुका था। युवक की मौत कैसे हुई इसके लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान देवेंद्र निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। मृतक के पहनावे को देखकर अंदाजा लगाया गया कि शायद वह ऋषिकेश में बेघर की जिंदगी गुजार रहा था। इसलिए अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसने परिसर को ही अपना ठिकाना बना लिया। पुलिस ने शहर में कई जगह पूछताछ भी की लेकिन युवक के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस दिल्ली में परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।