1 जुलाई से बंद होगी गंगा में रिवर राफ्टिंग
1 जुलाई से बंद होगी गंगा में रिवर राफ्टिंग
ऋषिकेश- गंगा में होने वाली रिवर राफ्टिंग 1 जुलाई से बंद हो जाएगी। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन का यह निर्णय हर साल लिया जाता है। आज वीकेंड और रिवर राफ्टिंग का अंतिम दिन होने की वजह से हजारों पर्यटक राफ्टिंग करने के लिए इको टूरिज्म क्षेत्र में पहुंचे हैं। नरेंद्र नगर के एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रिवर राफ्टिंग का शौकीन करने वाले पर्यटकों को अब राफ्टिंग करने के लिए 2 महीने का इंतजार करना पड़ेगा। यदि गंगा का जलस्तर सामान्य रहेगा और टेक्निकल टीम पॉजिटिव रिपोर्ट देगी तो 1 सितंबर से रिवर राफ्टिंग का फिर से संचालन शुरू हो जाएगा। बता दे की हर साल बरसात को देखते हुए 1 जुलाई से 31 अगस्त तक के लिए रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया जाता है।