uttarakhand

थत्यूड़ बाजार में पाइप लाइन लीकेज होने से बर्बाद हो रहा पानी, राहगीर परेशानी 

थत्यूड़ बाजार में पाइप लाइन लीकेज होने से बर्बाद हो रहा पानी, राहगीर परेशानी 
नैनबाग (राजीव डोभाल)-  जौनपुर के थत्यूड़ बाज़ार में कई दिनों से जल संस्थान की पेयजल लाइन लीकेज होने से आम जनमानस को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क कीचड़ व गंदे पानी से भरी है। आने वाले स्कूली बच्चों व महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
व्यापारियों ने जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत कर शीघ्र पेयजल लाइन की मरम्मत करने की मांग की गई है। ढाणा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य कहीं जगह पर पानी की सप्लाई करने वाली पेयजल लाइन एक सप्ताह से थत्यूड़ बाजार में लीकेज हो रही है, जिस कारण आवागमन करने वाले जनमानस के साथ-साथ व्यापारियों दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अकबीर सिंह पवार, महामंत्री विक्रम चौहान, कुलदीप असवाल ,कृपाल सिंह रावत ने बताया कि लगभग एक सप्ताह बीत जाने पर भी जल संस्थान ने लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत नहीं की जा रही है। कई बार जल संस्थान के कर्मचारियों अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
पाइपलाइन लीकेज होने से पानी सड़क में बहने से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं व बाजार में आने वाले राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी बाजार में काफी दूर तक बह रहा है। बाजार में वाहनों के आगमन से पानी गंदा कीचड़ लोगों के ऊपर और सीधे व्यापारियों की दुकान के अंदर पहुंच रहा है, जिससे लोगों के कपड़े और दुकान में रखा  सामान गंदा हो रहे हैं।
अवर अभियंता रवित शाह ने बताया कि रात्रि को लीकेज पेयजल लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दिन में वाहनों की आवाजाही होने से मरम्मत कार्य में दिक्कत पहुंच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *