सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत
ऋषिकेश- हरिद्वार रोड स्थित शांतिकुंज फ्लाईओवर पर सड़क हादसे का शिकार हुई बाइक सवार महिला की मौत हो गई है। जबकि बाइक चला रहा पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को पहले सरकारी अस्पताल हरिद्वार फिर उसे हायर सेंटर एम्स रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान फरजाना निवासी रायपुर देहरादून और घायल की पहचान इलियास के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी बाइक से ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। शांतिकुंज फ्लाईओवर पर एक कार ने ओवरटेक करते हुए बाइक को कट मार दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की सड़क पर गिर पड़ी। इस दौरान पीछे से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।