ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने किया ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ रैली का शुभारंभ
ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने किया ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ रैली का शुभारंभ
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ रैली मनेरा स्टेडियम में भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रमुख विनीता रावत ने देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के सीएम धामी का आभार व्यक्त किया। प्रमुख ने कहा अन्तोदय के छोर में बैठा हुआ व्यक्ति के बच्चों के बारे में चिंता की जा रही है। खेल जगत में कैसे आगे बढ़े कैसे अपनी प्रतिभा को निशुल्क प्रतिभा कर सके सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। कहा कि खेल सिर्फ खेल की भावना से नहीं बल्कि इस प्रतिस्पर्धा में भी स्वास्थ्य को नयी ऊर्जा प्रदान होती है।
इस खेल महाकुंभ में पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक जगमोहन सिंह रावत,कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार, युवा कल्याण अधिकारी प्रवेश पेन्यूली,शिक्षा विभाग के ब्लॉक समन्वयक असवाल,पूजा डंगवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य बगियाल गांव, कविता राणा प्रधान गमदिड गांव,मनोज राणा सामजिक कार्यकर्ता,समस्त विद्यालय से आये हुए व्यायम शिक्षक एवं सभी और प्रतिभागी बालक – बालिकाएं उपस्थित रहे।