25 से 27 नवंबर तक जागधार में होगा 32वां क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं विकास समारोह का आयोजन
25 से 27 नवंबर तक जागधार में होगा 32वां क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं विकास समारोह का आयोजन
नैनबाग (राजीव डोभाल/अमित नौटियाल)- नैनबाग के जाखधार में तीन दिवसीय 32वां भद्रीघाटी क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं विकास समारोह का आयोजन किया जाएगा।
भद्रीघाटी क्रीड़ा सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष सोमबारी नौटियाल ने बताया कि 25 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में स्थानीय लोग कलाकारों छात्रों महिलाओं एवं युवक मंगल दलों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों, बिस्मिल्लाह खान से सम्मानित रेशमा शाह व अन्य कलाकारों द्वारा रात्रि संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधायक खजान दास भी मेले में शिरकत करेंगे।
मेला संयोजक अनिल कैंतुरा ने बताया कि समारोह को भव्य एवं आकर्षक सुंदर सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय जनमानस व क्षेत्रीय प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों जिला पंचायत सदस्यों द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है। समारोह में कबड्डी गांव वाइज, कबड्डी ग्राम सभा वाइज, वॉलीबॉल गांव वाइज ,वॉलीबॉल ग्राम सभा वाइज, कबड्डी बालिका ओपन ,बैडमिंटन डबल, रस्सा कसी, दौड़, सामान्य ज्ञान, एवं संस्कृति प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।