uttarakhand

विधायक सुरेश चौहान के प्रयास से भट्टवाड़ी ब्लॉक को तहसील भवन की मिली सौगात 

विधायक सुरेश चौहान के प्रयास से भट्टवाड़ी ब्लॉक को तहसील भवन की मिली सौगात 
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- गंगोत्री विधानसभा के भट्टवाडी ब्लाक में वर्ष 2010 की दैवीय आपदा से छतिग्रस्त हुए भट्टवाडी तहसील को 194.82 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हुई। गंगोत्री विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिनके कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण हो पाई।
वर्ष 2010 की भीषण आपदा से पूर्ण तरह क्षति हुऐ तहसील भवन कई वर्षों से एनटीपीसी में अस्थाई संचालित की जा रही थी जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा समय समय पर नये भवन निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन तथा आमरण-अनशन भी किया गया था क्षेत्र के लोगों द्वारा मांग की जा रही थी. जो अब जाकर 192.82 (एक करोड़ चौरानब्बे लाख बयासी हजार) रुपये की स्वीकृति से सफल हो पाई. यह गंगोत्री विधानसभा के विकास में एक और उपलब्धि होगी। इससे पूर्व भट्टवाडी ब्लाक में 50 शैया युक्त बेड की स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त हुई थी तथा भट्टवाडी बाजार के निकट ही एक हेलीपैड भी बन चुका है जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। वहीं विधायक द्वारा गंगोत्री विधानसभा में कई जनहित कार्यों को धरातल पर पूर्ण किया जा रहा है जो भविष्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान होगा।
इसी उपलक्ष्य में गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार द्वारा मिली इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *