uttarakhand

कलियर थाना पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

कलियर थाना पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
 
 
कलियर (श्रवण गिरी)- कलियर थाना पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान मकान मालिक एवं होटल मालिको के विरुद्ध किरायेदारों का सत्यापन न  कराने पर आई पी सी  धारा 81  एक्ट के तहत 20 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई। कार्रवाई में अनियमितता पाने पर वसूला गया 5000, पुलिस अधिनियम में 05 के विरुद्ध कार्रवाई की। 25 से अधिक होटल गेस्ट हाउस, किरायेदारों,घरेलू नौकरों रेहड़ीठेली, बाहरी मजदूरों और बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यापन किया।
आपको बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार बाहरी व्यक्तियों, फड/ठेले लगाने वालों, किरायेदारों व घरेलू नौकरो व होटल गेस्ट हाउस का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। आदेश के अनुपालन में रविवार को  थाना पिरान कलियर पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर कलियर क्षेत्र में नई बस्ती, कलियर व मुक़र्बपुर अब्दाल साहब दरगाह के पास  गेस्ट हाउस किराएदार कस्बे के आस पास आदि जगहों पर किरायेदारों एवं होटल गेस्ट हाउस के सत्यापन हेतु संघन अभियान चलाया गया। इस दौरान फाइलों में सभी स्थानीय व्यक्तियों को किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों के विरुद्ध भविष्य में भी कार्रवाई की हिदायत  दी गयी। इस दौरान पुलिस टीम में  उ0नि0 मनोज रावत, अ0उ0नि0 इमामुद्दीन, हे0का0 जमशेद अली, हे0का0 अलियास अली, हे0का0 रविन्द्र, का0 अमित, का0 राहुल, का0 सचिन सिंह  आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *