नैनबाग के भटवाड़ी में तहसील दिवस में सीडीओ ने सुनी जन समस्याएं, 20 शिकायतें दर्ज
नैनबाग के भटवाड़ी में तहसील दिवस में सीडीओ ने सुनी जन समस्याएं, 20 शिकायतें दर्ज
नैनबाग (राजीव डोभाल)- नैनबाग के भटवाड़ी में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील दिवस में 20 शिकायत दर्ज हुई, जिसमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग को समय अवधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने जनता की सभी शिकायतों और समस्याओं पर प्राथमिकता से संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
मंगलवार को ग्राम भटवाड़ी में बहुउद्देशीय हॉल सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया।
बैठक में फरियादियों ने लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग ,पंचायती राज, सिंचाई विभाग ,लघु सिंचाई, विद्युत विभाग ,वन विभाग, पेयजल,आदि विभागों को लेकर शिकायत दर्ज कराई। तहसील दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें फरियादियों ने उद्यान विभाग व सिंचाई विभाग की मुख्य तौर पर रही। ढकरोल निवासी खजान सिंह चौहान ने पेयजल लाइन का मामला व वन विभाग की भूमि पर अवैध पाइपलाइन की जांच की शिकायत की मांग की गई। राजाराम नौटियाल ने आपदा से क्षतिग्रस्त टैंक का मामला उठाया। सुनील सेमवाल ने श्रीकोट में किसानों के हित में कोल्ड स्टार का निर्माण और न्याय पंचायत स्तर पर आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाने की मांग की।
मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों को संबंधित विभाग को समय अवधि के भीतर सभी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत, खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत कानूनगो उपेंद्र राणा, थाना अध्यक्ष केंपटी विनोद कुमार , राजस्व उप निरीक्षक पवन राणा, सुपा सिंह,जयप्रकाश नौटियाल ,बलबीर सिंह, मनोज गौड़ आदि फरियादी लोग मौजूद थे।