गंगोत्री NH पर बाइक और कार की टक्कर, बाइक सवार जख्मी
गंगोत्री NH पर बाइक और कार की टक्कर, बाइक सवार जख्मी
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- गंगोत्री NH पर बाइक और कार टक्कर होने से बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली उत्तरकाशी केरिपोटिंग चौकी डुंडा के गंगोत्री NH रुनवासा में दो वाहनों कि आमने सामने टक्कर हुई, जिसमें एक बाइक और कार टक्कर हुई हैं। बाइक सवार जख्मी बताया गया। डुंडा पुलिस द्वारा जख्मी व्यक्तियों को डुंडा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।