पीने का पानी न मिलने से जनता परेशान, SDM डुंडा के समक्ष ग्रामीणों ने दिया धरना
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- बढ़ती गर्मी से पहाड़ी क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा। बढ़ती गर्मी से आम जीवन भी अस्तव्यस्त हो रहा है। वहीं दूसरी ओर पीने के पानी की समस्या से जनता को भी दो चार होना पड़ रहा है। उत्तरकाशी जल संस्थान विभाग भी अपनी सेवा देने मे विफल दिखता दिखाई दे रहा है, जिले के डुंडा ब्लाक के अस्तल, पुराना डुंडा बाजार व डुंडा गाँव में पानी की समस्या देखने को मिल रही है, जिसमें ग्रामीण स्वयं पानी के पाइप को सही करते दिख रहे है। विभाग खामोश बैठा है। दूसरे क्षेत्र में पाइप में पानी नहीं दिख रहा है।
वहीं आज ग्रामीणों ने SDM डुंडा के समक्ष अपनी परेशानी को बताया व जल संस्थान के विरुद्ध कार्य करने की बात कही। पीने के पानी से ग्रामीण परेशान दिख रहे है। साथ ही ग्रामीणों के पशु भी इस पानी की समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीणों को पानी के लिए दूरदराज जाना पड़ रहा है, लेकिन पानी की समस्या पूरी नहीं कर पा रहे है।
कहा जाता है कि पहाड़ों में पीने के पानी की व्यवस्था कि कभी कमी नहीं होती है। वहीं इस गर्मी में जनता को पीने के पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। उत्तरकाशी जल संस्थान विभाग इस गर्मी मे जनता को पीने की पानी को पूरा करने में विफल दिख रहा है, हालांकि संबंधित विभाग पानी की टेंकरों से सप्लाई करने में लगा हुआ है। जनता को टैंकरों से जलापूर्ति नहीं हो रही है।