uttarakhand

कबड्डी में ग्राम भटोली की टीम रही विजय 

कबड्डी में ग्राम भटोली की टीम रही विजय 

नैनबाग (शिवांश कुंवर)- क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास समिति मौगी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम भटोली की टीम विजय रही। क्रीड़ा सांस्कृतिक समारोह में मंत्रियों, प्रतिनिधि गणों व सामाजिक कार्यकर्ताओं में शिरकत की, जिसमें कई जौनपुरी, जौनसारी, हिमाचली कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। ज्येष्ठ प्रमुख सरदार सिंह कंडारी ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग मिला है। हम निरंतर अपनी संस्कृति को बचाने के लिए खेलों के माध्यम से ऐसे टूर्नामेंट हर साल करते रहेंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी अपने संस्कृति से जुड़े रहे। और अपनी संस्कृति बोली भाषा वेशभूषा परिचित हो सके।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मीनाक्षी चौहान, भटोली प्रधान सरोज भंडारी, दिनेश बर्तवाल, टीकम चौहान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रणबीर रावत, जसवीर रावत, उमेद कंडारी, सोहन कण्डारी प्रधान, मनवीर रावत, मंजीत गुसाईं, अरविन्द कुमाई, दीपक रावत, कुलदीप कंडारी, संसार रावत,सुभाष कंडारी, रोहित रावत, विपिन रावत,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *